बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने X पर ट्वीट कर बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को अनफॉलो करने की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी बहू ऐश्वर्या राय को अनफॉलो कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया है कि मेघा स्टार ने द आर्चीज के प्रीमियर के बाद बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
हालांकि पहले भी इस बात का कोई सबूत नहीं था कि अमिताभ बच्चन पहले भी इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय को फॉलो करते थे या नहीं. लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने इस अफवाह पर विराम लगते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बिग बी ने भी बीते कल X पर ट्वीट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट की अपनी एक फोटो और कैप्शन भी लिखा है. इस फोटो को देखकर लग रहा है कि कैमरे के सामने पोज़ देते हुए अमिताभ अपने विचारों में डूबे हुए हैं. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- सब कुछ कहा सब कुछ किया.. इसलिए किया करो और किया करो..
अभी तक अमिताभ बच्चन और बच्चन परिवार के किसी भी मेंबर्स की रेफ से ऐश्वर्या राय को अनफॉलो करने की अटकलों पर कोई कमेंट नहीं आया है.
जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन इंस्टाग्राम पर केवल 74 लोगों को फॉलो करते हैं. जिनमें सलमान खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, विराट कोहली, श्वेता बच्चन, नव्या नंदा नवेली आदि शामिल हैं. वहीँ दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम पर केवल अपने पति अभिषेक बच्चन को ही फॉलो करती हैं.
अमिताभ द्वारा बहू ऐश्वर्या राय को अनफॉलो करने की अफवाह में कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बात का दावा किया है कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पहले से ही एक- दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं.