- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
जानें कौन है अमिताभ बच्चन के लिए...
Home » जानें कौन है अमिताभ बच्चन क...
जानें कौन है अमिताभ बच्चन के लिए सबसे अनमोल? (Amitabh Bachchan Shares Photos Of His ‘everything’)

अमिताभ बच्चन अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. उनका सोशल मीडिया एकाउंट अक्सर उनके फैमिली मेंंबर्स की पिक्चर्स से भरा रहता है. अब बिग ने एक बार फिर ऐसी ही एक पिक्चर के साथ बताई अपने दिल की बात. अमिताभ बच्चन की लाइफ में उनके लिए सबसे अनमोल, सर्वप्रथम कौन हैं.
अमिताभ ने टि्वटर पर अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटे अभिषेक की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे सर्वप्रथम ! मेरे अनमोल ! मेरे सब कुछ !!”
T 2708 – मेरे सर्वप्रथम ! मेरे अनमोल ! मेरे सब कुछ !! pic.twitter.com/zHxMGoVyMs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 11, 2017
यह भी पढ़ें: भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड
इसके बाद बिग ने एक और पिक्चर शेयर की, जिसमें जया बच्चन और श्वेेता बच्चन साथ में थीं. इस पिक्चर पर अमिताभ ने कोई लाइन नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने जो स्टार और गुलाब इस पिक्चर के साथ डाले थे, वो तरीक़ा बेहद क्यूट था.
T 2708 – 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 and 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 and much more .. pic.twitter.com/5qhq9vqjXo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 11, 2017
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं नज़र आईं.हो सकता है जल्द ही वो आराध्या और ऐश्वर्या की पिक्चर भी शेयर करेंं.