O Yeah! दामाद की फैक्ट्री में अमिताभ बच्चन ने किया काम! (Amitabh Bachchan works at Son-in-Law Nikhil Nanda’s Factory)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अमिताभ बच्चन ने अपने दामाद निखिल नंदा की दिल्ली स्थित फैक्ट्री में काम काम किया. जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. फैक्ट्री में काम करने पहुंचे बिग बी और उन्होंने ने बात टि्वटर पर भी शेयर की.
https://twitter.com/SrBachchan/status/813835679847370753
दरअसल, अमिताभ बच्चन अपने दामाद की ट्रैक्टर फैक्ट्री के लिए एक प्रमोशनल वीडियो की शूट करने दिल्ली पहुंचे थे. फैक्ट्री में बिग बी की नातिन नाव्या नवेली और नाती अगस्तया भी मौजूद थे, जिनसे मिलकर बिग बी बेहद ख़ुश थे. उन्होंने दोनों के साथ वक़्त भी बिताया और कई बातें भी की. देखें नाना बिग बी की तस्वीरें उनकी नातिन और नाती के साथ.