आज अमृता अरोड़ा का जन्मदिन है. आज वे 40 वर्ष की हो गईं. अपना 40वां जन्मदिन मनाने वे पूरे गैंग के साथ कल ही गोवा पहुंच गईं. अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में शामिल होने उनकी अपनी खास दोस्त करीना कपूर, करिश्मा कपूर के अलावा स्टाइलिश दीदी मलाइका अरोड़ा, सोशलाइट नताशा पूनावाला, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मलिका भट्ट, डिजाइनर सीमा शर्मा, महीप कपूर और डॉली सिधवानी भी गोवा पहुंचें. ये सब लोग एक प्राइवेज से गोवा के लिए निकले हैं. यही नहीं, इस गैंग के बीच सैफ अली खान भी मौजूद थे. कल पहुंचने के बाद सबने रात में जमकर पार्टी की.
देखिए पिक्स
ये भी पढ़ेंः मैडम तुसाद में वरुण धवन का पुतला, यह उपलब्धि हासिल करने वाले यंगेस्ट बॉलीवुड स्टार
[amazon_link asins='B07968WSMS,B077CM781F,B078JT4PZM,B077HXHNRY' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a47473a5-0647-11e8-b94f-478196e70115']