Close

अनन्या पांडे ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर गर्मी, पिंक ड्रेस में दिखा एक्ट्रेस का बार्बी अवतार (Ananya Panday Turns Up The Heat With Her Barbie Avatar In A Pink Dress)

हाल ही में अनन्या पांडे ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरें में अनन्या का बार्बी अवतार नज़र आ रहा है. बार्बी लुक वाली ये स्टनिंग फोटो सोशल मीडिया की गर्मी बढ़ा रही हैं.   बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को पिंक कलर बेहद पसंद है और जुनून की हद तक पसंद है. हाल ही में अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर बॉडीकॉन पिंक कॉस्ट्यूम में कुछ फोटोज़ शेयर किये हैं.     उनकी ड्रेस का कलर उनकी स्किन टोन के साथ मैच कर रहा है. इस बॉडीकॉन पिंक कॉस्ट्यूम में अनन्या पांडे एकदम बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये बार्बी अवतार बेहद पसंद आ रहा है.     एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-  "this Barbie is … 💖"     बता दें कि अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ड्रीमगर्ल 2 है. इस फिल्म में उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना हैं.  

Share this article