बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को पिंक कलर बेहद पसंद है और जुनून की हद तक पसंद है. हाल ही में अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर बॉडीकॉन पिंक कॉस्ट्यूम में कुछ फोटोज़ शेयर किये हैं.
उनकी ड्रेस का कलर उनकी स्किन टोन के साथ मैच कर रहा है. इस बॉडीकॉन पिंक कॉस्ट्यूम में अनन्या पांडे एकदम बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये बार्बी अवतार बेहद पसंद आ रहा है.
एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "this Barbie is … ?"
बता दें कि अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ड्रीमगर्ल 2 है. इस फिल्म में उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना हैं.
Link Copied
