न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला में इस बार आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया है और पहली ही बार में अपने रेड कार्पेट लुक से सबका दिल भी जीत लिया. आलिया ने वाइट कलर का गाउन पहना था और बालों को आगे से टाइट पिनअप करके खुला छोटा था. नेक की बजाय ईयर ज्वेलरी और हैंड ज्वेलरी व एक्सेसरी में उनका लुक काफ़ी अट्रैक्टिव और क्लासी लग रहा था. उनका लॉन्ग गाउन भी वाइट पर्ल यानी मोतियों से सजा हुआ था. वो किसी फेयरी टेल की प्रिंसेस लग रही थीं और लोगों ने उनके लुक की खूब तारीफ़ की.

यूज़र्स ने कहा ये अब तक के बॉलीवुड के इतिहास का मेट गाला में बेस्ट लुक है, वहीं फैन्स उनको गॉर्जियस और प्रिंसेस कहने लगे. आलिया ने अपने इंस्टा पेज पर ये पिक्चर्स शेयर की हैं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

आलिया ने बहुत ही कॉन्फ़िडेंस के साथ पोज़ भी दिये हैं. फैन्स उनकी तारीफ़ किए बिना रह नहीं पा रहे. सब कह रहे हैं कि उन्होंने दिल जीत लिया.

हालांकि कुछ लोगों को उनका लुक बचकाना भी लगा और वो कहने लगे कि ये किसी बच्चे की बर्थडे पार्टी की प्रिंसेस थीम का लुक लग रहा है. ट्रोल्स को कौन रोक सकता है, लेकिन ज़्यादातर लोगों ने आलिया की बहुत सराहना की.

वहीं ठीक आलिया के मेट गाला डेब्यू से पहले ही दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टा पेज पर ऑस्कर्स की बैक स्टेज, बिहाइंड द सीन्स फ़ोटोज़ शेयर की हैं जिसके लिये वो हो रही हैं बुरी तरह ट्रोल.

दरअसल फैन्स का कहना है कि दीपिका का टाइमिंग बेहद ग़लत है और वो बहुत ही इनसिक्योर टाइप की इंसान हैं. आलिया को या अपने अलावा किसी और को शाइन करते नहीं देख सकती इसलिये उन्होंने यही वक़्त चुना इन तस्वीरों को साझा करने का.

हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि न तो दीपिका को और न आलिया को तुम्हारे कमेंट्स से फ़र्क़ पड़ेगा लेकिन फिर भी फैन्स बैड टाइमिंग कहकर दीपिका को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि इस बार दीपिका को नहीं बुलाया तो उनको बुरा लग रहा है इसलिये वो सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींचने के लिये ऑस्कर की पिक्चर्स अभी पोस्ट कर रही हैं.

इसके अलावा लोग दीपिका के कैप्शन पर भी सवाल उठा रहे हैं. दीपिका ने लिखा है- और बाक़ी सब इतिहास है… लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनको ऑस्कर मिल गया जो वो एंड द रेस्ट इज़ हिस्ट्री लिख रही हैं. और उन्होंने ये पिक्चर्स पहले पोस्ट क्यों नहीं की, इसी वक़्त को क्यों चुना.


