https://www.instagram.com/p/Brv60x_F9ct/
अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और अनिल कपूर की आनेवाली फिल्म का फुटेज शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे डैड. यह साल हम दोनों के लिए बेहद ख़ास रहा. इंडस्ट्री में 10 साल गुजारने के बाद मैंने इस साल पहली बार आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया और आपने मुझे शादी के बंधन में बंधते हुए देखा. यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा. इतनी अच्छी परवरिश करने और हमें सही बातें सिखाने के लिए आपका धन्यवाद. आपको बहुत सारा प्यार....
https://www.instagram.com/p/BrvaAjillcw/
वहीं अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने पति के साथ प्यारी-सी पिक शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी.
अनिल कपूर के भतीजे और बोनी कपूर के बेटे हम सबके प्यारे अर्जुन कपूर ने भी एक प्यारी-सी पिक शेयर करके चाचू को जन्मदिन की बधाइयां दी.
ये भी पढ़ेंः 2018 में ये फिल्में हुईं बुरी तरह फ्लॉप (Check Out The Biggest Flops Of 2018)
Link Copied
