Close

HBD: अनिल कपूर ने इस अंदाज़ में मनाया अपना जन्मदिन, देखें वीडियो (Anil Kapoor celebrates 62nd birthday with family and lots of cakes)

आज बॉलीवुड के एवरग्रीन हीरो अनिल कपूर (Anil Kapoor) का 62 वां जन्मदिन (Birthday) है. सुनकर आश्चर्यचकित रह गए ना आप. आख़िर हो भी क्यों न, वे इस उम्र में भी इतने जवां और फिट जो दिखते हैं. मिस्टर इंडिया ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया और बहुत-से केक कट किए. इस अवसर पर उनकी छोटी  बेटी रिया कपूर ने केक कटिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. आप भी देखें वो वीडियो. Anil Kapoor https://www.instagram.com/p/Brv60x_F9ct/ अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और अनिल कपूर की आनेवाली फिल्म का फुटेज शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे डैड. यह साल हम दोनों के लिए बेहद ख़ास रहा.  इंडस्ट्री में 10 साल गुजारने के बाद मैंने इस साल पहली बार आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया और आपने मुझे शादी के बंधन में बंधते हुए देखा. यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा. इतनी अच्छी परवरिश करने और हमें सही बातें सिखाने के लिए आपका धन्यवाद. आपको बहुत सारा प्यार.... https://www.instagram.com/p/BrvaAjillcw/ वहीं अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने पति के साथ प्यारी-सी पिक शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी. Anil Kapoor With His Wife अनिल कपूर के भतीजे और बोनी कपूर के बेटे हम सबके प्यारे अर्जुन कपूर ने भी एक प्यारी-सी पिक शेयर करके चाचू को जन्मदिन की बधाइयां दी. Arjun Kappor and Anil Kapoor ये भी पढ़ेंः 2018 में ये फिल्में हुईं बुरी तरह फ्लॉप (Check Out The Biggest Flops Of 2018)

Share this article