Close

नागिन की विष अनीता हसनंदानी का वीडियो में दिखा बेबी बंप, फैंस ने पूछा गुड न्यूज़ है क्या! (Anita Hassanandani Pregnant With First Child? Fans Spot Baby Bump In Rohit Reddy’s Video)

नागिन की विशाखा यानी विष के पतिदेव रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके एडिटिंग स्किल्स नज़र आ रहे हैं और लोगों ने काफ़ी तारीफ़ भी की है, लेकिन इसी बीच फैंस की नज़र अनीता के ड्रेस पर गई जो थोड़ा लूज़ था और उनको लगा कि अनीता का बेबी बंप नज़र आ रहा है और शायद इसी वजह से अनीता ने ढीला कुर्ता पहना है.

Anita Hassanandani
Anita Hassanandani
Anita Hassanandani

बस फिर क्या था, फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए और पूछने लगे कि क्या कोई गुड न्यूज़ है. सबको लग रहा है कि अनीता मां बनने वाली हैं और फैंस भी ख़ुशख़बरी सुनने को बेक़रार हैं.

https://www.instagram.com/p/CEMvZBWhcD3/?igshid=bsxwjhmzyq70

इस वीडियो को देखकर करनवीर बोहरा ने भी लिखा- क्या तुम मेरे लिए ग्राफ़िक्स करोगे भँवर २ में.

हम भी यही कहेंगे कि अगर यह खबर सच है तो शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की महालक्ष्मी पूजा: अपनी मां के साथ महाराष्ट्रियन स्टाइल में तैयार होकर की गौरी गणपति की वंदना, सुशांत के लिए भी की प्रार्थना! (Ankita Lokhande Performs Gauri Ganpati Puja With Her Mom)

Share this article