नागिन की विशाखा यानी विष के पतिदेव रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके एडिटिंग स्किल्स नज़र आ रहे हैं और लोगों ने काफ़ी तारीफ़ भी की है, लेकिन इसी बीच फैंस की नज़र अनीता के ड्रेस पर गई जो थोड़ा लूज़ था और उनको लगा कि अनीता का बेबी बंप नज़र आ रहा है और शायद इसी वजह से अनीता ने ढीला कुर्ता पहना है.
बस फिर क्या था, फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए और पूछने लगे कि क्या कोई गुड न्यूज़ है. सबको लग रहा है कि अनीता मां बनने वाली हैं और फैंस भी ख़ुशख़बरी सुनने को बेक़रार हैं.
इस वीडियो को देखकर करनवीर बोहरा ने भी लिखा- क्या तुम मेरे लिए ग्राफ़िक्स करोगे भँवर २ में.
हम भी यही कहेंगे कि अगर यह खबर सच है तो शुभकामनाएँ!