बिग बॉस-17 के घर से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे और विकी जैन की पार्टियां सेलिब्रेट करने का सिलसिला अभी थमा ही नहीं था कि कपल पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक दुखद पोस्ट किया. इस दुखद पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये सूचना दी है कि उनके पेट डॉग स्कॉच का निधन हो गया है.
एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े और उनके हस्बैंड विकी जैन के बेस्ट और लविंग कम्पैनियन स्कॉच की मौत हो गई है. इस दुखद खबर को कपल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे शेयर के अपने फैंस को इस बात की सूचना दी. इस खबर के वायरल होने के बाद उनके चाहने वाले और फैंस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पेट डॉग स्कॉच की फोटो शेयर की है, साथ में एक भावुक मैसेज भी लिखा है- हे बड्डी, मम्मा तुमको बहुत मिस करेगी। 💔 Rest in peace scotch 💐.
दूसरी तरफ एक्ट्रेस के पति विकी जैन ने इंस्टाग्राम पर अपने दुःख को एक्सप्रेस किया है. विकी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में स्कॉच की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हम तुमको बहुत मिस करेंगे स्कॉच. साथ में सैड फेस वाले इमोजी बनाए हैं. कपल की इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस संवेदना और सहानुभूति जताते हुए कमेंट कर रहे हैं.