‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali Jariwala's death) नहीं हैं. 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट के चलते 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके करीबियों और चाहनेवालों को अब तक यकीन नहीं हो रहा कि शेफाली ने अचानक इस तरह दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है, लेकिन सबसे बुरा हाल उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) का है, जो शेफाली से बहुत ज़्यादा प्यार करते थे.

शेफाली के निधन के बाद से पराग त्यागी ने उनके अंतिम संस्कार से लेकर अस्थि विसर्जन तक सारे कर्मकांड निभाए और टूटे हुए और रोते सिसकते नज़र आये, लेकिन उन्होंने बोला कुछ नहीं. चुप ही रहे. पत्नी को खोकर वो इस कदर सदमे में थे कि उन्होंने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन अब एक हफ्ते बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट (Parag Tyagi pens heartfelt note for Shefali) शेयर किया है, जिसे पढ़कर हर कोई भावुक हो रहा है.

पराग ने शेफाली के लिए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने शेफाली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "शेफाली, मेरी परी! कांटा लगा के लिए मशहूर... जो जितनी दिखाई देती थी, उससे भी कहीं ज़्यादा थी. एक महिला जो मजबूत इरादों के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांति, शक्ति और अटूट संकल्प के साथ भरती थी, अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे वो सिर्फ प्यार की मूर्ति थी. वो सभी की मां थी, जो लोगों को खुद से हमेशा आगे रखती थी, उन्हें सपोर्ट करती थी, अपनी मौजूदगी से उन्हें कंफर्ट का एहसास कराती थी."

पराग ने शेफाली को याद करते हुए आगे लिखा, "एक बेटी, बहन, मौसी, सिम्बा की मां, शेफाली ने कई रोल निभाए. एक बेहद वफादार दोस्त जो साहस और करुणा के साथ उन लोगों के साथ खड़ी रही जिन्हें वह प्यार करती थी. इस दुख के शोर में, भुलाया जाना और अंदाजा लगाना काफी आसान है. लेकिन शेफाली को उनकी रोशनी के लिए याद किया जाना चाहिए - जिस तरह से उन्होंने लोगों को महसूस कराया, खुशी फैलाई और लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाया." पराग ने अंत में शेफाली के लिए एक पहल की शुरुआत करते हुए प्रार्थना में लिखा, "ये जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे, ऐसी यादों से जो मरहम लगाती हों. ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जिंदा रखे. यही उसकी लेगेसी हो."

पराग त्यागी की इस पोस्ट को पढ़कर अब उन्हें और शेफाली को चाहने वाले इमोशनल हो रहे हैं और पराग को हिम्मत बंधा रहे हैं. साथ ही शेफाली की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

बता दें कि 27 जून देर रात शेफाली की मौत हो गई थी. रात में शेफाली की तबीयत अचानक खराब हुई, इसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
