Close

Bigg Boss 17: हसबैंड विक्की जैन की पॉपुलैरिटी से इनसिक्योर फील कर रही हैं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस ने मानी ये बात, नेटीजेंस ने किया ट्रोल (Ankita Lokhande Confessed That She Is Getting Insecure With Vicky Jain’s Popularity, Netizens Trolled The Actress)

वीकेंड के वार में सलमान के सामने अंकिता लोखंडे ने मानी ये बात कि उन्हें हसबैंड विक्की जैन की बढ़ती पॉपुलैरिटी से इनसिक्योरिटी हो रही है.

रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड की जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. घर के अंदर कपल कभी रोमांटिक पोज़ देते हुए नज़र आया तो कभी अपने रिश्ते पर प्रश्न उठाते हुआ दिखाई दिया. बिग बॉस के घर के अंदर बहुत बार दोनों लड़ते हुए नज़र आए. या फिर एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए दिखे.

इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान अंकिता लोखंडे को को थैरेपी रूम में बुलाकर उनके परेशानियों के पूछते हैं. साथ ही उनके पति विक्की जैन के गेम की जमकर प्रशंसा करते हैं. सलमान खान अंकिता से कहते हैं कि आप घर में सिर्फ विक्की विक्की करती रहती हैं. इस तरह से आप गेम नहीं जीत पाएंगी. अपना गेम अपने तरीके से क्यों नहीं खेलतीं.

शो के होस्ट सलमान खान अंकिता से पूछते हैं कि उन्हें क्या विक्की से कोई दिक्कत हो रही है. या फिर शो में आपके पति को जो अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल रही है उस से आपको जलन हो रही है.

जवाब में हंसते हुए अंकिता कहती है कि शायद ऐसा है. सलमान के सामने किये अंकिता के इस कंफेशन पर नेटीजेंस न्हें ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने अंकिता के कंफेशन पर रिएक्ट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- अंकिता दीदी दूसरे कंटेस्टेंट्स क्या इनसिक्योर होंगी वो तो अपने खुद के हसबैंड से जल रही हैं. 

कोई उन्हें जलकुकड़ी कह रहा है तो किसी ने लिखा पति से जलना अच्छी बात नहीं है. कहाँ गया इमका पवित्र रिश्ता.

Share this article