अंकिता ने हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन मनाया. उनकी बर्थ डे पार्टी भी काफ़ी धूमधाम से मनाई गई, जिसमें उनका बॉय फ़्रेंड और बाक़ी टेलिविज़न के स्टार्स व दोस्त मौजूद थे. पर लोगों को उनका इस तरह जन्मदिन में ख़ुशियाँ मनाना रास नहीं आया. पहले तो लोगों को लगा कि सुशांत की मौत के बाद ये पार्टी क्यों कर रही है, दूसरे उनकी जन्मदिन पार्टी में वो एक शख़्स को देख आग बबूला हो गाए. ये बंदा था संदीप सिंह जिसे सुशांत केस में संदिग्ध भी माना जा रहा था.
बस फिर क्या था, लोग अंकिता को ट्रोल करने लगे कि यही है तुम्हारा असली चेहरा... कुछ ने कहा सुशांत की मौत को सेलिब्रेट करने का शुक्रिया, कम से कम तुम्हारी असलियत तो दिखाई दी...
इसके बाद अंकिता ने पीले रंग की साड़ी में कुछ पिक्स और विडीओ शेयर कर लिखा- कुछ बातों का जवाब सिर्फ़ खामोशी होती है और यक़ीन मानो यह बहुत खूबसूरत जवाब होता है ♥️
अंकिता ने ज़ी रिश्ते अवॉर्ड का लुक शेयर किया है जिसमें वो पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वो सुशांत को भी ट्रिब्यूट देंगी, लेकिन कुछ लोग उनके इस खामोशी वाले जवाब की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ इस पर भी इन्हें ट्रोल करते नज़र आए.
कुछ लोग अंकिता के इस साड़ी लुक को बहुत प्यार दे रहे हैं, वो वाक़ई खूबसूरत लग रही हैं...