'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखड़े और विकी जैन को अपने 'ड्रीम होम' (सपनों का घर) में रहते हुए साल हो गया है. इस ख़ुशी में एक्ट्रेस ने अपने घर में पूजा रखी थी. अंकिता ने पूजा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अंकिता लोखंडे और विकी जैन.एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल्स में से एक हैं. अक्सर कपल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट अपने फैंस के साथ इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में अंकिता और विकी ने 10 जून को अपने शानदार सपनों के घर में रहते हुए एक साल पूरा किया है.
एक्ट्रेस ने ख़ुशी के इस स्पेशल मौके को सेलिब्रेट किया है. अंकिता और विकी ने इस स्पेशल मौके पर अपने घर में पूजा रखी थी. जिसमें कपल ने अपने फैमिली मेंबर्स और खास दोस्तों को बुलाया था.
हाल ही में अंकिता ने अपने पति विकी जैन के साथ कुछ लेटेस्ट फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन एडोरेबल फोटोज में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए काफी ग्लैमरस लग रहा है.
इन एडोरेबल फोटो को शेयर करते हुए अंकिता ने साथ में बहुत ही खूबसूरत नोट भी लिखा. नोट में एक्ट्रेस ने लिखा- हमें अपने हैप्पी प्लेस में साल हो गया है. देखो ना समय कैसे पंख लगाकर उड़ गया. मुझे आज भी याद है जब आपने मेरे लिए ये घर खरीदा था तो आप कितने एक्साइटेड और खुश थे. क्योंकि ये मुंबई में हमारा फर्स्ट ड्रीम होम था.
अंकिता आपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है- आखिरकार हम अपने नए घर में शिफ्ट हो गए.. कितना ब्यूटीफुल और मेमोरेबल दिन था वो.. उस दिन 10 जून 2022 था.. और बीते कल यानी 10-6-2023 को हमें इस हैप्पी प्लेस में शिफ्ट हुए पूरा एक साल हो गया है!!! ये दिन रोलर कोस्टर की तरह थे, जिनमें बहुत सारे इमोशन्स और बहुत सारी खूबसूरत फीलिंग्स थीं.
जब मैं अपने इस सपनों के घर को देखती हूं तो मैं खुद को बहुत धन्य महसूस करती हूं. थैंक्यू बेबी मुझे अपना ड्रीम होम देने के लिए जिसे हम अपना हैप्पी होम कहते हैं. हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी डियर होम। एक्ट्रेस इन इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.