Close

सतीश कौशिक की बेटी के बर्थडे पर अनुपम खेर ने किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- तुम बेटी से बढ़कर हो और हमेशा रहोगी (Anupam Kher celebrates Lt Satish Kaushik’s daughter’s birthday, writes special note for her: ‘You are more than a daughter for me’)

जब से सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हुआ है, तभी से अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने दिवंगत दोस्त की फैमिली के साथ लगातार सपोर्ट बनकर खड़े हैं. अनुपम खेर सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक (Satish Kaushik's daughter Vanshika) को भी हमेशा चीयर अप करने की कोशिश करते रहते हैं. वंशिका के साथ अनुपम खेर आजकल अच्छा खासा टाइम बिता रहे हैं. इंस्टाग्राम रील बनाने से लेकर वीकएंड के दौरान बाहर जाने और साथ में लंच करने तक, अनुपम एक पिता की तरह वंशिका की देखभाल कर रहे हैं. और आज वंशिका के बर्थडे (Satish Kaushik's daughter Vanshika's birthday) के मौके पर भी अनुपम खेर ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Ii

दरअसल आज सतीश कौशिक की लाडली
वंशिका आज यानी 15 जुलाई को 11 वा बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. अनुपम खेर ने पहले ही वादा किया था कि वंशिका के बर्थडे पर वह वंशिका के लिए पार्टी होस्ट (Anupam Kher celebrates Vanshika's birthday) करेंगे. पार्टी से पहले उन्होंने वंशिका के लिए सोशल मीडिया पर प्यारा सा बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. उनके इस पोस्ट पर अब फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और वंशिका को बर्थडे विश कर रहे हैं. साथ ही फैंस अनुपम खेर को भी लव रिएक्ट देकर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

अनुपम ने सतीश कौशिक, उनकी पत्नी और बेटी वंशिका के साथ थ्रोबैक फोटोज की एक सीरीज शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "मेरी डियरेस्ट डार्लिंग वंशिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां, लंबी उम्र, शांति और सफलता दें. तुम्हारे सारे सपने सच हों. मैं जानता हूं आज तुम अपने पापा को मिस करोगी, लेकिन वो तुम्हें विश कर रहे हैं और तुम्हारे लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग भी गा रहे हैं. सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं. आप मेरे लिए बेटी से बढ़कर हो और हमेशा रहोगी. मेरा प्यार, दुआएं और आशीर्वाद आज इस खास दिन के लिए और पूरी ज़िंदगी के लिए. जीती रहो और हमेशा खुश रहो."

अनुपम खेर की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और वंशिका को बर्थडे विश कर रहे हैं. साथ ही अनुपम खेर की खूब तारीफ कर रहे हैं. वह अनुपम के पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Share this article