- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
#First Photo: अनुष्का ने विराट क...
Home » #First Photo: अनुष्का ने वि...
#First Photo: अनुष्का ने विराट कोहली के साथ अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की और नाम भी बताया… (Anushka shares first picture of her daughter with Virat Kohli…)

अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर पति विराट कोहली के साथ शेयर की. बिटिया का नाम भी उन्होंने बताया वामिका, जो दुर्गा देवी का ही एक स्वरूप माना जाता है. अनुष्का के अनुसार बेटी के आने से उनकी ज़िंदगी बदल गई. तस्वीर में विरुष्का भावविभोर हो अपनी प्यारी नन्ही परी को निहार रहे हैं. उन्हें ख़ुशी, आंसू, चिंता, दुआएं… ज़िंदगी की न जाने कितने रंग, कितने रूप से दो-चार हो रहे हैं, पर उसमें भी आनंद में हैं. नींद तो मानो सपना सा हो गया, मगर फिर भी इसमें प्यार और ख़ुशी भरपूर है.
अनुष्का ने ख़ुशी प्रकट की कि इस नन्ही परी के उनके जीवन में आ जाने से बहुत सारी चीज़ें बदल गईं. साथ ही उन्होंने सभी प्रशंसकों, मित्रों और शुभचिंतकों को उनकी बधाइयों, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया.
आज ही कपिल शर्मा और गिन्नी को भी बेटा हुआ. सभी जगह ख़ुशियों का माहौल है और सभी बधाइयां दे रहे हैं. मेरी सहेली की तरफ़ से भी मुबारकबाद!