Link Copied
अनुष्का शर्मा बनीं पीएम नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का नया चेहरा (Anushka Sharma becomes the face of PM Narendra Modi’s Swachh Bharat Abhiyan)
अमिताभ बच्चन के बाद अब अनुष्का शर्मा ने भी स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से अनुष्का शर्मा भी जुड़ गई हैं. अनुष्का अब स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरुकता फैलाएंगी. शहरी विकास मंत्रालय ने उन्हें इस अभियान के लिए चुना है.
अनुष्का को इस अभियान के लिए चुनने का मकसद है ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना और सेहत से जुड़ी जानकारियां उन तक पहुंचाना.
अनुष्का टॉप की ऐक्ट्रेस में से एक हैं, उनकी फैन फॉलोविंग भी ज़बरदस्त है. ऐसे में अगर वो इस अभियान से जुड़ती हैं, तो यक़ीनन महिलाओं पर उनके संदेश का ज़्यादा असर पड़ेगा.
सुनने में ये भी आया है कि अनुष्का ने इस अभियान के लिए 2 वीडियो भी शूट कर लिए हैं.