अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बी-टाउन के लविंग कपल हैं. दोनों परफेक्ट कपल होने के साथ-साथ केयरिंग पैरेंट्स भी हैं, जो अपने दोनों बच्चों वामिका (Vamika) और अकाय (Akaay) का बेहद ख्याल रखते हैं. दोनों बच्चों की बेहतरीन परवरिश हो सके, इसलिए अनुष्का ने अपने करियर से भी लंबा ब्रेक ले रखा है और अपना पूरा टाइम अपने दोनों बच्चों को देती हैं. दोनों ने ही अब तक अपने बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है, लेकिन वामिका संग कपल की वीडियो क्लिप्स अक्सर ही वायरल हो जाती हैं.
अनुष्का शर्मा फिलहाल पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए न्यूयॉर्क में हैं जहां अनुष्का अपनी बेटी वामिका संग आइसक्रीम डेट पर निकली (Anushka Sharma enjoys Icecream Party) थीं, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हाल ही में अनुष्का न्यूयॉर्क में अपनी बचपन की फ्रेंड से मिलीं और उनके साथ आइसक्रीम डेट पर गईं. उनके साथ अनुष्का की बेटी वामिका भी थी. तीनों ने मिलकर खूब सारी आइसक्रीम खाई और खूब मजे किए. अब अनुष्का की फ्रेंड ने आइसक्रीम डेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उन सभी ने कितनी मस्ती की, इसकी झलक दिखाई है.
वीडियो में अनुष्का सफेद टी-शर्ट में खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने नीली शर्ट और डेनिम जींस के साथ पेयर किया है. वीडियो में छोटी सी वामिका को मम्मी के साथ सीढ़ियां चढ़ते देखा जा सकता है, हालांकि उनका चेहरा इस बार भी रिवील नहीं हुआ है. वीडियो क्लिप में अनुष्का अपनी दोस्त नैमीशा मूर्ति के साथ आइस कैंडी दिखाती हुई दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है दोनों दोस्तों ने अपने बच्चों संग खूब मस्ती की है.
अनुष्का की फ्रेंड ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "लाइफ के हर फेज में हर किसी के दोस्त होते हैं, लेकिन बचपन के कुछ दोस्त जीवन के सभी फेज में आइसक्रीम शेयर करने के लिए साथ रहते हैं." अनुष्का ने भी इस पर रिएक्शन दिया है और लिखा है, "एक साल के लिए आइसक्रीम का कोटा पूरा हो गया.. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते."
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अनुष्का शर्मा फिलहाल ब्रेक पर हैं. उन्होंने 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी कर ली है, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.