अनुष्का शर्मा का डरावना रूप सामने आया. अनुष्का को पहले आपने कभी ऐसे नहीं देखा होगा. अपनी होम प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म परी का फर्स्ट लुक देखकर डर जाएंगे आप. परी हॉरर फिल्म है या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. फिल्म की टीम की तरफ़ से अब तक फिल्म की कहानी के बारे में कोई ख़बर बाहर नहीं आई है. एनएच 10 और फिल्लौरी के बाद ये अनुष्का शर्मा की ये तीसरी फिल्म होगी.
https://twitter.com/AnushkaSharma/status/874474600461197312
Link Copied
