Close

अपनी हमशक्ल को देखकर अनुष्का शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन (Anushka Sharma goes ‘OMG’ as she quips about her uncanny Resemblance to American Singer Julia Michaels)

हमारे फिल्मी सितारों के डुप्लिकेट्स हमेशा से ही चर्चे में रहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के इस युग में उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. कल हमने आपको आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के डुप्लिकेट (Duplicate) के बारे में बताया था, पर आलिया अकेली नहीं है.  गौरतलब हैं जहां कुछ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) के हमशक्‍ल (Duplicate) की तस्‍वीर सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हुई थी. वहीं ऐसा ही कुछ हाल ही में अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ हुआ है, बता दें कि हाल ही में एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के हमशक्‍ल अमेरिकी सिंगर (American Singer) जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) की तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसे देखकर अब ख़ुद अनुष्का शर्मा अपना हैरान कर देने वाला रिएक्‍शन दिया है. https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1092802826298904577 आपको बता दें अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स ने खुद एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए मजाक में लिखा, ‘अनुष्का शायद हम ट्विन्स हैं.’ वहीं अब जूलिया के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुष्का शर्मा ने भी उनके मज़े ले लिए हैं. उन्होंने लिखा है, ‘ओएमजी हां!! मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही.’ कहा जाता है कि दुनिया में एक व्‍यक्‍ति साथ हमशक्‍ल होते हैं.  इससे लगता है अनुष्‍का अब अपने 5 हमशक्‍लों को जरूर ढूंढ़ेगी. Anushka Sharma and Julia Michaels Julia Michaels जूलिया माइकल्स के बारे में बात करें तो वह अमेरिकी सिंगर हैं और उन्होंने 2017 में अपना डेब्यू किया था. वह सेलीना गोमेज, ब्रिटनी स्पीयर्स और जस्टिन बीबर जैसे सिंगर के कई मशहूर गानें लिख चुकी हैं. Anushka Sharma वहीं अनुष्‍का शर्मा की बात करें तो वह इन दिनों अपने पति विराटा कोहली के साथ क्‍वॉलिटी एक दूसरे के साथ बिता रही हैं. Anushka Sharma अनुष्‍का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में शाहरुख खान की फिल्‍म ‘जीरो’ में एक अहम भूमिका में नज़र आईं थीं. ये भी पढ़ेंः कॉफी विद करण विवादः करण जौहर, हार्दिक और राहुल के खिलाफ़ केस दर्ज (Koffee With Karan Controversy Not Over Yet: Case Registered Against Karan Johar, Hardik Pandya And KL Rahul In Jodhpur)    

Share this article