Close

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद टूटे-बिखरे विराट कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा ने गले लगाकर यूं संभाला कि कटरीना कैफ ने भी कहा- बेस्ट सपोर्ट सिस्टम, फैन्स बोले- लकी हैं विराट…(Anushka Sharma Hugs Virat Kohli To Console Him After World Cup Final Defeat, Fans React)

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का इंतज़ार सभी को था, हर भारतीय फैन भारत की जीत चाहता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़ी आसानी से भारतीय टीम को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैम्प बना और 19 नवंबर को टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर ख़िताब अपने कर लिया.

ज़ाहिर है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में टीम इंडिया की हार के बाद सभी फैन्स दुखी थे. टीम इंडिया भी काफ़ी भावुक दिखी, वहीं प्लेयर्स की फ़ैमिली भी काफ़ी इमोशनल थीं. आथिया शेट्टी भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं, तो वहीं विराट कोहली को टूटा देख अनुष्का भी उदास थीं.

लेकिन इस भावुक क्षण में अनुष्का ने विराट को इस तरह सम्भाला की लोग उनकी तारीफ़ करने लगे. विराट कोहली को पत्नी अनुष्का ने गले लगाकर ढाढ़स बांधा. अनुष्का उनको सम्भालती दिखीं और ये पिक्चर और वीडियो क्लिप तेज़ी से वायरल हो गई.

फैन्स इस कर कमेंट करने लगे और अनुष्का की तारीफ़ करने लगे कि अनुष्का जैसी लाइफ पार्टनर हर लॉयल लड़का डिज़र्व करता है. कोई उनको विराट का सपोर्ट सिस्टम कह रहा था तो कोई इन्हें बेस्ट कपल बता रहा था. फैन्स कह रहे हैं कि अनुष्का और विराट एक-दूसरे के साथ ज़िंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव में सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़े रहते हैं. ऐसा ही होना चाहिए हर कपल को.

इतना ही नहीं कटरीना कैफ़ ने भी टाइगर 3 के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में फाइनल से एक दिन पहले ही विराट और अनुष्का की खूब तारीफ़ की और एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बताया था. वहीं विराट की फ़िटनेस से लेकर गेम तक की भी उन्होंने काफ़ी सराहना की थी और उनको बेस्ट पड़ोसी भी बताया. दरअसल अनुष्का और विराट भी उसी अपार्टमेंट में रहते हैं जिसमें कैट और विक्की रहते हैं.

वहीं कुछ फैन्स थे जो यह भी कह रहे थे कि कुछ साल पहले तक अनुष्का को ही अनलकी बताकर हार के लिए ज़िम्मेदार ठहराते थे और आज उसकी तारीफ़ कर रहे हैं. कई फैन्स ने कहा कि प्लेयर्स की पर्सनल लाइफ को इतना हाईलाइट करने की ज़रूरत नहीं. ये कोई मूवी नहीं है, स्पोर्ट्स है, इसलिए इसे उसी तरह देखना चाहिए. टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची ये भी बड़े गर्व की बात है. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेल दिखाया तो उनकी भी तारीफ़ होनी चाहिए.

बात फाइनल मैच की करें तो विराट कोहली को मैन ऑफ़ थे टूर्नामेंट चुना गया, वहीं मैच देखने के लिए शाहरुख़ खान, दीपिका-रणवीर समेत पूरा बॉलीवुड स्टेडियम पहुंचा था, इसके अलावा पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी मैच देखने आए. अमित शाह भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थे.

Share this article