Close

अनुष्का शर्मा ने जब पति विराट कोहली को सबके सामने उठा लिया, तो कैप्टन ने हैरान होकर कहा ये… (Anushka Sharma Lifts Husband Virat Kohli, Cricketer Says Oh Teri, Viral Video)

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना और विराट का एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Anushka Sharma and Virat Kohli

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी के लाखों दीवाने हैं. ये क्यूट कपल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है और फैन्स इनकी फोटोज़ और वीडियो को बहुत पसंद करते हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली 11 जनवरी को बेटी के माता-पिता बने था. बेटी के जन्म के 21 दिन बाद अनुष्का ने बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अनुष्का शर्मा ने जब अपनी बेटी की पहली तस्वीर पति विराट कोहली के साथ शेयर की थी, तो इस फोटो को भी फैन्स ने बहुत पसंद किया था. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बिटिया का नाम भी बताया था- वामिका, जो देवी दुर्गा का ही एक स्वरूप माना जाता है. अनुष्का के अनुसार बेटी के आने से उनकी ज़िंदगी बदल गई. इस तस्वीर में विरुष्का भावविभोर हो अपनी प्यारी नन्ही परी को निहार रहे हैं.

Anushka Sharma and Virat Kohli

अब अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना और विराट का मजेदार वीडियो शेयर करके सबको हैरान कर दिया है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को सबके सामने उठा लिया. ये वीडियो तब का लग रहा है जब अनुष्का और विराट किसी एड की शूटिंग कर रहे होंगे. वीडियो में अनुष्का पहले विराट के पीछे खड़ी नज़र आती हैं, फिर अनुष्का अचानक विराट को सबके सामने लिफ्ट करते हुए दिखाई देती हैं. ये देखकर विराट हैरान नज़र आते हैं और कहते हैं, ‘ओ तेरी… दोबारा करना’ फिर अनुष्का उन्हें दोबारा लिफ्ट करती हैं और अपनी ताक़त दिखाती हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, ‘क्या ये मैंने किया था?' अनुष्का और विराट का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए अनुष्का और विराट का ये वीडियो:

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर अब श्रीदेवी के रोल में नज़र आएंगी, ‘चालबाज इन लंदन’ फिल्म में नज़र आएंगी डबल रोल में, श्रद्धा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात… (Shraddha Kapoor Announced New Film Chaalbaaz In London, Actress Will Play Double Role In Sridevi’s Hit Film)

Share this article