Close

अनुष्का शर्मा ने लिखा हस्बैंड विराट कोहली के लिए प्यारा-सा नोट, खूबसूरत फोटो के साथ ‘Too Much’ लिखकर कही ये बात… (Anushka Sharma Pens A Beautiful Note For Virat Kohli As She Misses Her Hubby ‘Too Much’, See Photo)

'चकदा एक्सप्रेस' से कमबैक करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हस्बैंड विराट कोहली के संग वाली एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.  साथ ही हस्बैंड के लिए बहुत प्यारा सा नोट लिखा है कि  उन्हें 'बहुत मिस' कर रही हैं.

अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कर कपल गोल सेट रहते हैं. साथ ही एक दूसरे के लिए बड़ी प्यारी बातें भी लिखते रहते हैं. इन दिनों एक्टर अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली दोनों ही अपने प्रोजेक्ट्स और वर्क असाइनमेंट  में व्यस्त हैं.

काम की व्यस्तता के चलते अनुष्का शर्मा को अपने पति विराट कोहली की याद बहुत सता रही है. अनुष्का, विराट को बहुत मिस कर रही हैं. इसी के चलते अनुष्का ने सोशल मीडिया अपनी और विराट की एक स्टनिंग फोटो शेयर की है. साथ में विराट के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.

'रब ने बना दी जोड़ी' एक्ट्रेस ने इंडियन मैन क्रिकेट टीम के कप्तान और अपने हस्बैंड विराट कोहली के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- दुनिया इन खूबसूरत जगहों पर और भी बेहतर, ब्राइटर, एक्ससाइटिंग और फन से भरी लगती है, जब इस व्यक्ति के साथ एक होटल बायो-बबल में शामिल हो जाती है #MissingHubby.

अनुष्का शर्मा की इस खूबसूरत पोस्ट पर उनके प्रशंसक दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. यहां  तक कि उनके पति विराट कोहली भी डियरेस्ट वाइफ की इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. कमेंट करते हुए विराट ने इस बात का संकेत दिया है कि वाइफ अनुष्का से  कितना प्यार करते हैं.

अनुष्का की इस पोस्ट पर ज़रीन खान, रणवीर सिंह, करन वाही सहित अनेक सेलेब्स ने रेड हार्ट वाले एमोजिस बनाकर कमेंट किया है. ज़ोया अख्तर ने ब्लैक कलर के हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है.


और भी पढ़ें: #Cuteness Overloaded: करीना कपूर खान के छोटे नवाब जेह को पसंद है पोज़ देना, पैपराजी को देख घर जाने से किया इंकार, नैनी को परेशान करते हुए वायरल हुआ वीडियो (Kareena Kapoor’s Little Son Jeh Refuses To Go Home After Seeing Camera, See Viral Video)

Share this article