Close

बेटी वामिका के संग उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फैंस के साथ दिए खूब पोज़, वायरल हुईं तस्वीरें (Anushka Sharma-Virat Kohli Enjoy Vacation In Uttarakhand with Vamika, Pose With Fans)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आजकल बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फन टाइम बिताने के लिए कपल इन दिनों उत्तराखंड पहुँचा हुआ है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उत्तराखंड वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी नन्ही बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर आ रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को एक ब्रेक की ज़रूरत थी. इसलिए वे अपनी फैमिली के साथ उत्तराखंड ट्रिप पर निकल गए।  

https://twitter.com/cricket_country/status/1593186219235889153?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593186219235889153%7Ctwgr%5E984731ba252fa336a6e43f0b421d647b2bca7c6e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-uttarakhand-trip-with-daughter-vamika-pics-vira-2262681

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ छाई तस्वीरें इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपने चाहने वालों को बिलकुल भी निराश नहीं किया। कपल ने फैंस  के साथ खूब जमकर पोज़ दिए.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1593572739406737410?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593572739406737410%7Ctwgr%5E984731ba252fa336a6e43f0b421d647b2bca7c6e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-uttarakhand-trip-with-daughter-vamika-pics-vira-2262681

अपने उत्तराखंड वेकेशन के दौरान कपल नैनीताल के ‘कैंची धाम’ धूमने के लिए गए और वहां जाकर विराट -अनुष्का ने ‘हनुमान जी’ से अपनी नन्ही बेटी के लिए आशीर्वाद मांगा.

https://twitter.com/KohliSensation/status/1593529575606169601?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593529575606169601%7Ctwgr%5E984731ba252fa336a6e43f0b421d647b2bca7c6e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-uttarakhand-trip-with-daughter-vamika-pics-vira-2262681

कम्फर्टेबल विंटर आउटफिट पहने हुए कपल ने अपने फैंस के साथ भी जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. इसके बाद विराट और अनुष्का नीम करोली बाबा के आश्रम आशीर्वाद लेने के लिए भी गए.

https://twitter.com/mayankbhadouri5/status/1593706822233649152?s=20&t=ZnMpKFr_rE0i09SD0lHyHg

2-3 दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर सभी कीनज़रें अनुष्का और विराट पर जमीं हुई थीं. इस दौरन कपल की मैचिंग विंटर आउटफिट में शानदार ट्विनिंग की थी. दोनों ही मैचिंग व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए थे.

https://twitter.com/KohliSensation/status/1592787069797269505?s=20&t=0JuaxB8XK3df5Dmfi_BHlg

Share this article