बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान (Actor and Producer Arbaaz Khan and his Wife Sshura Khan) ने अपने फैंस का दिन बना दिया है. कपल ने सोशल मीडिया अपनी लाडली सिपारा खान की पहली झलक (Glimpse of Daughter Sipaara Khan) सोशल मीडिया पर दिखाई है.

खान परिवार के लवेबल कपल अरबाज खान और शूरा खान के घर पर 5 अक्टूबर को बेटी का आगमन हुआ. कपल ने ढेर सारी खुशियों के साथ बेबी गर्ल का वेलकम किया. हाल ही में थोड़ी देर पहले कपल अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यूबॉर्न बेबी गर्ल की दिल को छू लेने वाली झलकियां दिखाई है.

शेयर की गईं इन झलकियों में कपल ने अपनी नन्ही परी के क्यूट से छोटे छोटे हाथ और पैरों की झलकियां दिखाई हैं. इन क्यूटेस्ट क्लिक्स के साथ न्यू पैरेंट्स ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा - छोटे-छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का एक सबसे बड़ा हिस्सा है #sipaarakhan.

कपल ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में अरबाज और शूरा ने बहुत प्यार से अपनी बेटी सिपारा खान के नन्हे नन्हे पैरों को पकड़ा हुआ है. दूसरी तस्वीर में लिटिल बेबी ने अपने पापा अरबाज खान के थंब को होल्ड किया हुआ है.

अरबाज खान और शूरा खान की बेटी की पहली झलक देखने के बाद गौहर खान ने लिखा है, 'अल्लाह बनाए रखे'. कमेंट बॉक्स में फैंस अरबाज और शूरा की बेटी पर खूब प्यार रहे हैं और कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट और नजर ना लगे वाले इमोजी शेयर किए हैं.

कपल के फैंस को याद दिला दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने सोशल मीडिया पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी सिपारा खान का नाम रिवील किया था.
