Close

जल्द ही शादी करनेवाले हैं अर्जुन-मलाइका, डिनर डेट पर हॉट कपल (Arjun Kapoor and Malaika To Get Married Soon, Went On Dinner Date)

पिछले कुछ दिनों से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के डेटिंग (Dating) की ख़बरें सुर्खियों में हैं. वे आजकल सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ देखे जाते हैं. इसी बीच कल रात अर्जुन और मलाइका डिनर डेट (Dinner Date) पर गए थे. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय अर्जुन जिस तरह मलाइका को मीडिया से प्रोटेक्ट कर रहे थे, उसे देखकर तो क्लीयर हो गया कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है. Arjun Kapoor and Malaika Arora Arjun Kapoor and Malaika Arora Arjun Kapoor With Malaika Arora कॉफी विथ करण 6 के एक एपिसोड में करण जौहर मलाइका को इशारों ही इशारों में छेड़ रहे थे. हालांकि यह एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन इसके बारे में चर्चा होने लगी. अब सुनने में आ रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अप्रैल 2019 में शादी करने वाले हैं. यहां तक कि उनकी शादी की डेट के बारे में भी बातें हो रही हैं. हालांकि अर्जुन कपूर और मलाइका ने इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है. ये भी पढ़ेंः दिवाली सेलिब्रेशन- सितारों की दिवाली (Here’s How Bollywood Celebrated Diwali)  

Share this article