Link Copied
अर्जुन ने करण जौहर के शो पर किया ये खुलासा, जाह्नवी रह गईं भौंचक्की (Arjun Kapoor Confession Shocked Jahnavi And Karan)
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अगले साल शादी (Wedding) करनेवाले हैं, एेसी ख़बरें कब से सुनने को मिल रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है. लेकिन लगता है कि धीरे-धीरे ही सही अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते (Relationship) को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हो रहे हैं और लोगों को इस बारे में बताने की सोच रहे हैं.
हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ कॉफी विथ करण सीज़न 6 में शामिल हुए. जब करण ने उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे सिंगल नहीं हैं. अर्जुन द्वारा खुल्लम-खुल्ला इसे स्वीकार करने के बाद जाह्नवी और करण दोनों ही भौंचक्के रह गए. थोड़ी देर की शांति के बाद जब करण ने जब इस बारे में और जानने की कोशिश की तो अर्जुन ने कहा कि वे जल्द ही अपने परिवार को अपने जीवन की इस पहलू के बारे में बताएंगे. उन्होंने बताया कि सब कुछ अभी-अभी हुआ है.
अर्जुन ने बातचीत के दौरान बताया कि पिछले कुछ महीनों में उनका परिवार बहुत बुरे दौर से गुजरा है. श्रीदेवी की मौत के बाद बहुत कुछ बदल गया और कई चीज़ों के प्रति मेरा नज़रिया भी बदल गया है. करण ने जब यह पूछा कि क्या इसी वजह से वे एक मजबूत रिश्ते की ओर बढ़ रहे हैं. तो अर्जुन ने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि हां, पिछले 6 महीनों ने मुझे जीवन को बारे में बहुत सीखा दिया. मुझे अब लगने लगा है कि मेरा एक परिवार है. जिस क्षण से जाह्नवी, ख़ुशी और मेरे पिता मेरी ज़िंदगी में दोबारा शामिल हुए तभी से मुझे एहसास होने लगा कि मुझे एक नींव की ज़रूरत है. मुझे एक ऐसी ज़िंदगी चाहिए, जो काम, शुक्रवार के प्रेशर और सोशल मीडिया से अलग हो. मुझे एक एेसी चीज़ कि ज़रूरत है जो मुझे ख़ुश रख सके. तब करण ने उनसे पूछा कि इसका अर्थ यह हुआ कि आप शादी के लिए तैयार हैं तो अर्जुन ने कहा कि हां, मैं अब तैयार हूं.