Close

सिंगर अरमान मलिक ने यूटुबर आशना श्रॉफ से रचाई सगाई, घुटनों के बल बैठकर पहनाई लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड को रिंग, देखें PICS (Armaan Malik gets engaged to Fashion Vlogger Aashna Shroff, Shares Dreamy Engagement Pics)

'बोल दो ना जरा' और 'पहला प्यार...' सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) के फैंस के लिए खुशखबरी है. सिंगर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और फैशन इन्फ्लुएंसर- यूटुबर आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) संग सगाई कर (Armaan Malik's Engagement) ली है. सिंगर ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर खुद ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर करके फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है.

अरमान मलिक ने बेहद ड्रीमी अंदाज में सगाई (Armaan Malik gets engaged to Aashna Shroff) की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके सगाई का एलान कर दिया है.

तस्वीरों में अरमान और आशना बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सिंगर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर फिल्मी अंदाज में एंगेजमेंट रिंग पहनाई.

अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए अरमान ने ऑफ-व्हाइट सूट पहना हुआ है, जबकि उनकी मंगेतर आशना ने व्हाइट कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है. सगाई के बाद दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं और रांमांटिक पोज देते दिख रहे हैं.

सगाई की तस्वीरें शेयर करते अरमान ने कैप्शन में लिखा, 'और हमारी फॉरेवर जर्नी की शुरुआत अब हुई है.' अरमान मलिक ने जैसे ही ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की, बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक दोनों को बधाई दे रहे हैं. फैंस अब जल्दी ही दोनो को शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते हैं.

जहां तक अरमान मलिक की लेडी लव आशना श्रॉफ की बात है तो वो पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रेटी हैं. वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्लॉग्स बनाती हैं. आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं.

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों 2017 में एक-दूसरे से मिले थे, लेकिन दोनों के बीच कुछ प्रोब्लम के चलते दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद साल 2019 में दोनों एक बार फिर मिले और तब से दोनों रिलेशनशिप में हैं, दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश भी नहीं की और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं और एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं.


Share this article