Link Copied
अक्षय और अरशद के बीच हिसाब बराबर (देखें वीडियो)
इसकी फिल्म उसके पास, उसकी फिल्म इसके पास...बॉलीवुड में ये फेर-बदल तो चलता रहता है. कभी ऐसा भी होता है कि किसी की हिट फिल्म की सिक्वल किसी दूसरे ऐक्टर को मिल जाती है. लेकिन इस बार हिसाब बराबर कर दिया है अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने. अक्षय ने कब्ज़ा किया अरशद की हिट फिल्म जॉली एलएलबी की सिक्वल जॉली एलएलबी 2 पर तो वहीं अरशद को मिल गई है अक्षय की फिल्म आंखें की सिक्वल आंखें 2, जिसमें अमिताभ बच्चन एक बार फिर दमदार किरदार में होंगे. जब अरशद से इस बारे में पूछा गया, तो देखिए क्या कहा उन्होंने.
https://youtu.be/FXbZUSF4Sns