Close

‘व्हॉट झुमका…’ के रीमिक्स पर भड़की आशा भोसले, कहा- आज म्यूजिक डायरेक्टर्स में वो काबिलियत ही नहीं है (Asha Bhosle opens up on ‘What Jhumka’ remix, says ‘today’s composers don’t have the ability to create classics’)

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) ब्लॉक बस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म सुपर हिट हो चुकी है और फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की है. सोशल मीडिया पर आलिया (Alia Bhatt) की साड़ी से लेकर झुमके तक खूब ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म का गाना 'व्हॉट झुमका….' ('What Jhumka' song) सोशल मीडिया क्रेज बन चुका है. यूथ को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि वो इस पर रील्स बना रहे हैं. गाना सबकी जुबान पर छा चुका है.

लेकिन लीजेंड सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) अब इस गाने को लेकर भड़क गई (Asha Bhosle on‘What Jhumka’) हैं और उन्होंने लिरिक्स राइटर से लेकर म्यूजिक डायरेक्टर तक की क्लास लगा दी है.

आशा भोसले हमेशा से पुराने आइकॉनिक गानों के रीमिक्स के खिलाफ रही हैं और कई बार इस मुद्दे पर नाराजगी जता चुकी हैं. और अब उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म में आलिया-रणवीर (Alia Bhatt-Ranveer Singh) पर फिल्माए गए गाने 'व्हॉट झुमका' पर भी अपना रिएक्शन दिया है.

ये गाना साल 1966 में आई फिल्म मेरा साया का है, जिसे आशा भोसले ने गया है और ऑल टाइम फेवरेट गाना है. करण जौहर ने रॉकी और रानी में इसी गाने को रीक्रिएट किया है. जिस पर अब सिंगर ने नाराजगी जताई है. आशा भोसले ने कहा, "म्यूजिक डायरेक्टर्स के पास इतनी काबिलियत होती तो कुछ नया करते ना. आज ना तो म्यूजिक डायरेक्टर्स में वो एबिलिटी है ना सिंगर्स में कि वे कुछ नया ला सकें. इसलिए तो वे पुराने गाने को रीमिक्स कर रहे हैं."

आशा भोसले ने 'व्हॉट झुमका…' गाने की मिसाल देते हुए कहा, "ये पुराना गाना है, पर इसे रीमिक्स करके पेश कर दिया गया है और गाना कितना पॉपुलर हो गया है ना." आशा जी ने पुराने ज़माने को याद करते हुए कहा, "इन गानों को बनाने में बहुत मेहनत लगती थी. राइटर कम्पोजर के साथ बैठता था. हर शब्द पर चर्चा की जाती थी. लिरीसिस्ट भी एक-एक शब्द के लिए लड़ता था. लेकिन अब वो बात नहीं रही."


Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/