Close

जनवरी में शादी करेंगी अथिया शेट्टी, केएल राहुल की छुट्टी को बीसीसीआई ने दी मंजूरी (Athiya Shetty To Marry In January, BCCI Approved KL Rahul’s Leave)

पिछले लंबे समय से एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के शादी की खबरें भी काफी टाइम से चल रही हैं. कहा जाता है कि पिछले लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब इन दोनों की शादी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि केएल राहुल ने बीसीआई से कुछ दिनों के लिए अपनी छुट्टी अप्रूव करवा ली है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक जाने माने वेब पोर्टर के रिपोर्ट की मानें तो कुछ दिनों पहले ही केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से व्यक्तिगत छुट्टी की मांग की थी, जिसके लिए अब बोर्ड की ओर से उन्हें मंजूरी मिल गई है. रिपोर्ट की मानें तो क्रकेटर ने जनवरी 2023 में अपनी छुट्टी प्लान की है. कहा जा रहा है कि इसी दौरान वो आथिया शेट्टी के साथ शादी कर सकते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कुछ दिनों पहले ही जाने माने वेबसाइट पिंकविला ने इस खबर की पुष्टि की थी कि आथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इन दिनों सुनील शेट्टी के बंगले पर बेटी की शादी की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड ने बांधे मलाइका के तारीफों के पुल, बोली- उन्हें मैं सलाम करती हूं (Arbaaz Khan’s Girlfriend Praised Malaika, Said- I Salute Her)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में अथिया शेट्टी के पापा सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी बेटी की शादी को लेकर सवाल का जवाब दे रहे हैं. पैपराजी से पूछे गए सवालों का जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिया था. दरअसल वो अपनी आनेवाली क्राइम वेब सीरीज धारावी बैंक के लॉन्च इवेंट में गए हुए थे, जहां पर उनसे मीडिया ने बेटी की शादी को लेकर सवाल किया था. पैपराजी ने उनसे सवाल किया था कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी कब होगी? तो इसपर सुनील शेट्टी ने कहा था कि, जल्द होगी.

ये भी पढ़ें: ‘सलाम वेंकी’ की शूटिंग के दौरान काफी भावुक हो गई थीं काजोल, एक्ट्रेस ने बताया कारण (Kajol Became Very Emotional During The Shooting Of ‘Salaam Venky’, The Actress Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो पिछले काफी समय से अथिया शेट्टी केएल राहुल को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में कई बार स्पॉट भी किए जाते रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते रहे हैं. हालांकि कई बार अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ अपने अफेयर की खबरों को अफवाह भी बताया है, लेकिन उनके पिता सुनील शेट्टी ने पहले भी उनकी शादी की बात की है, एक्टर का कहना था कि दोनों की शादी तभी होगी जब वे अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरा कर लेते हैं. क्योंकि शादी एक दिन की बात तो नहीं है.

ये भी पढ़ें: जब गीता कपूर को मोटी भैंस कहकर बुलाते थे लोग, बॉडी शेमिंग पर छलका कोरियोग्राफर का दर्द (When People Used To Call Geeta Kapoor As Fat Buffalo, Choreographer’s Pain Spilled Over Body Shaming)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक अथिया शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात है तो उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म 'हीरो' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार साल 2019 में वो 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्धिकी लीड रोल में थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी.

Share this article