- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
सबसे जुदा होते हैं अगस्त मे...
Home » सबसे जुदा होते हैं अगस्त मे...
सबसे जुदा होते हैं अगस्त में जन्मे लोग (August Born: Personality And Characteristics)

By Geeta Sharma in Top Stories , Others
सबसे जुदा होते हैं अगस्त में जन्मे लोग (August Born: Personality And Characteristics)
- अगर आप भी अगस्त बॉर्न हैं, तो आप भी जानें कि क्या ख़ास है आप में?
- अगस्त में जन्मे लोग बेहतरीन लीडर होते हैं. उनकी लीडरशिप क्वालिटी ग़ज़ब की होती है.
- वे बेहद आकर्षक होते हैं. उनका व्यक्तित्व चार्मिंग होता है.
- उनकी कल्पनाशक्ति काफ़ी अच्छी होती है. ये सपने देखना बहुत पसंद करते हैं.
- हालांकि ये एरोगेंट होते हैं, लेकिन साथ ही ये विनम्र भी होते हैं. इनका मन कोमल होता है.
- करियर की ऊंचाइयों को छूते हैं.
- दिल से कोमल हैं, लेकिन चुनौतियां बेहद पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
- ये बहुत ही प्राइवेट टाइप के होते हैं, यदि आप इनकी आंखों में आंखें डालकर देखेंगे, तो ये असहज हो जाते हैं.
- ये क्रेज़ी और बहुत ही मूडी होते हैं. अक्सर रूड हो जाते हैं. लेकिन जब ये बहुत ख़ुश होते हैं, तो ख़ूब बोलते हैं और जब दुखी होते हैं, तो चुपचाप हो जाते हैं.
- अगर ये आपसे ख़फ़ा हैं, तो भले ही ये मुंह से कुछ न बोलें, पर इनका चेहरा सब कुछ बयां कर देता है.
- ये बेहद संवेदनशील होते हैं, हर छोटी से छोटी बात से इन्हें फ़र्क़ पड़ता है.
- इन्हें परफेक्शन पसंद होता है.
- ये बोलने से ज़्यादा लिखकर ख़ुद को बेहतर एक्सप्रेस कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2