Link Copied
Awww! गीता बसरा पहुंची अपने बलिए हरभजन सिंह के साथ नच बलिए 8 में, देखें ये क्यूट पिक्चर्स (Geeta Basra shake a leg with Husband Harbhajan Singh on Nach Baliye 8)
नच बलिए सीज़न 8 में सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंची गीता बसरा अपने बलिए हरभजन सिंह के साथ. दोनों के साथ में थीं उनकी नन्हीं परी हिनाया. अब मंच था डांस का तो भला गीता और हरभजन डांस फ्लोर को खाली कैसे छोड़ सकते थे. दोनों ने साथ बेहद ही रोमांटिक डांस किया. हरभजन ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी जमकर डांस किया. देखें ये पिक्चर्स.