Link Copied
Awww! कुनाल खेमू ने शेयर की सोहा अली खान की बेबी बंप वाली क्यूट पिक्चर (Soha Ali Khan flaunts Her baby bump)
करीना कपूर के बाद अब सोहा अली खान मॉमी बनने की तैयारी में हैं. हाल ही में कुनाल खेमू ने एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें सोहा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. दोनों इस वक़्त लंदन में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. सोहा और कुनाल दोनों ही सोशल मीडिया पर काफ़ी अपडेटेड रहते हैं और अपनी पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. दोनों की ये क्यूट पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/p/BUbRcNXh79J/?taken-by=khemster2
अप्रैल में ही ये बात समाने आ गई थी कि सोहा प्रेग्नेंट हैं. वैसे सुनने में ये भी आया है कि सोहा की भाभी यानी करीना उन्हें प्रेग्नेंसी से जुड़े टिप्स देती रहती हैं. देखें यम्मी मम्मी बनने वाली सोहा और डैडी कूल कुनाल खेमू की कुछ और पिक्चर्स.
https://www.instagram.com/p/BT_tQd1hy1h/?taken-by=sakpataudi
https://www.instagram.com/p/BUcMYNHhaxk/?taken-by=sakpataudi
https://www.instagram.com/p/BT_1ITvhVIU/?taken-by=sakpataudi