Close

ओए..ओए…अज़हर का नया गाना

फिल्म अज़हर मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोग्राफी है, अब ऐसे में संगीता बिजलानी के जीवन का थोड़ा रंग भी ज़रूर नज़र आएगा फिल्म में. नर्गिस फाकरी अज़हर फिल्म में संगीता बिजलानी का रोल निभाएंगी. अब फिल्म में नर्गिस फाकरी की एंट्री के लिए भला 1989 की फिल्म त्रिदेव के सुपरहिट ओए...ओए...गाने से बेहतर क्या हो सकता था. इस गाने को दोबारा रिक्रिएट किया गया है, जिसे गाया है अदिति सिंह शर्मा और अरमान मलिक ने. https://www.youtube.com/watch?v=I3dxAXgIhCU

Share this article