Link Copied
‘बागी’ की सक्सेस पार्टी
जब फिल्म होगी हिट, तो पार्टी तो बनती है बॉस. फिल्म बागी की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए ए लिस्टर्स. सितारों से सजी इस पार्टी में फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. इस मौक़े पर प्राउड पैरेंट्स यानी शक्ति कपूर और जैकी श्रॉफ भी अपने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नज़र आए.
सलमान खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडिस, फरहान अख्तर, फराह खान ने भी इस पार्टी में पहुंचकर विश किया पूरी टीम को.
इसके अलावा बड़े दिनों बाद किसी पार्टी में बॉबी देओल भी दिखे .
आतिया शेट्टी, रणदीप हुड्डा, दिव्या कुमार खोसला ने भी बढ़ाई पार्टी की रौनक.