Close

Irrfan Khan’s 59th Birth Anniversary: अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए बाबिल खान ने शेयर की बचपन की यादें (Babil Khan Pays Tribute To His Father, Shares Rare Childhood Memories)

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की आज 7 जनवरी को 59वीं बर्थ एनिवर्सरी (59th Birth Anniversary) है. इस मौके पर दिवंगत एक्टर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर श्रद्धांजलि (Tribute) दे रहे हैं. दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल (Babil)ने भी इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.

Babil Khan

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की 59th बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान के साथ अपनी बचपन और युवावस्था की दो तस्वीरें शेयर की हैं.

Babil Khan and Irrfan Khan

फर्स्ट फोटो में बाबिल अपने पिता इरफान खान के साथ बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. बाबिल ने अपने पैर पापा इरफान की पीठ पर रखे हैं. बैकराउंड में एक्स्ट्रा तकिए और घर का सामान दिखाई दे रहा है. दूसरी तस्वीर में इरफान और बाबिल आमने-सामने खड़े हैं और यह तस्वीर बाबिल के बड़े होने के बाद की है.

Babil Khan and Irrfan Khan

बचपन और यंग ऐज की रेयर फोटोज को शेयर करने के साथ बाबिल ने कैप्शन भी लिखा-आपकी तस्वीरें, मेरी तस्वीरें (मैं उन पर कूदने और उनकी पीठ पर सो जाने से पहले ‘सोफा मोड एक्टिवेटेड’ कहता था). इस कैप्शन के जरिए बाबिल ने अपने पिता के साथ बिताए गए मस्ती भरे पलों और अनमोल यादों को शेयर किया है.

Babil Khan and Irrfan Khan

इन रेयर फोटोज के अलावा बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैन पेज द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को भी री-शेयर किया. इस वीडियो में दिवंगत इरफान खान की अलग-अलग फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए मेमोरेबल किरदारों की झलकियां दिखाई गई हैं.

Irrfan Khan

इस वीडियो की शुरुआत में इरफान खान ये कहते हैं - हेलो भाइयों-बहनों नमस्कार, मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी… फिर वीडियो में लाइट म्यूजिक के साथ एक्टर की कई फिल्मों के कैरेक्टर सामने आते हैं. इन कैरेक्टर को देखने पर उनकी शानदार एक्टिंग और टैलेंट की याद हो आती है.

Irrfan Khan

इरफान खान के फैंस को बता दें कि 7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में निभाए एक छोटे से रोल से की थी. तीन दशको इरफान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की और यादगार किरदार निभाए.

Irrfan Khan

53 साल की उम्र में इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को कैंसर से निधन हो गया. लेकिन आज भी लोग उन्हें और उनके द्वारा निभाए गए बेहतरीन किरदारों को याद कर रहे हैं.

Share this article