कल यानी 16 नवंबर को अाराध्या 6 वर्ष की हो गईं. इस ख़ास मौक़े को सेलिब्रेट करने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, एेश्वर्या राय बच्चन और उनकी मां ब्रिंदा राय के साथ मुंबई के जूहू स्थित के फाइव स्टार होटल पहुंचे. इस अवसर पर अमिताभ और अभिषेक के एक जैसी डिज़ाइन वाली हूडीज़ पहन रखी थी, जबकि एेश्वर्या ने ब्लैक ऑफ़ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. जिसमें वे बहुत ग्लैमरस दिख रही थीं. अपने जन्मदिन के अवसर अाराध्या बहुत अच्छे मूड में दिख रही थीं.
देखिए उनकी नाइट आउट के शानदार पिक्स.
बाप-बेटे एक ही तरह के आउटफिट में
बर्थडे गर्ल आराध्या फोटोग्राफर्स को स्माइली लुक देते हुए
मम्मी-पापा के साथ आराध्या
आराध्या क्यूट पोज़ देते हुए
मम्मी और नानी के साथ आराध्या
आराध्या की एक और क्यूट पिक्चर
ये भी पढ़ेंः Royal Promotion: बिग बॉस 11 में जाएंगे दीपिका और शाहिद, ‘पद्मावती’ का रॉयल प्रमोशन
[amazon_link asins=’B075T3XYYW,B0713XMJJP,B0722V6R1T,B075T1BY7T’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d7b82a33-cb81-11e7-8943-5fb87f41129b’]