Link Copied
बधाई हो, नीना गुप्ता 59 में हुई प्रेग्नेंट? (Badhai Ho! Neena Gupta Pregnant At 59)
टीवी-फिल्मों की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता (Neena Gupta) उनके बिंदास अंदाज़ व साहसिक निर्णय के लिए काफ़ी मशहूर रही हैं. फिर चाहे वो क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के बच्ची की कुंआरी मां बनना रहा हो.. या फिर सांस टीवी सीरियल में उनका बोल्ड अंदाज़, फिल्मों में उनका बेपरवाह अभिनय.
अब वे साठ के क़रीब की उम्र में मां बननेवाली हैं. जी हां, है ना हैरत की बात. अरे, आप तो वाकई में हैरान हो गए. जी वे हक़ीक़त में नहीं, बल्कि बधाई हो फिल्म में उम्र के तीसरे पड़ाव पर मां बन रही हैं.
नीना के अनुसार, फिल्म का विषय दिलचस्प और ट्रीटमेंट बिल्कुल अलग होने के कारण वे इस फिल्म को कर रही हैं. किस तरह युवा बेटे की मां होने के बावजूद जब वे गर्भवती हो जाती हैं, तो घर-परिवार, समाज के व्यंग्य, हास्य, आलोचनाओें का शिकार होने लगती हैं. आयुष्मान खुराना उनके बेटे की भूमिका में है.
बकौल नीना के जब उन्होंने इसकी कहानी सुनी, तो हामी भरने में बिल्कुल देर नहीं लगाई. उन्हें यह रोल बेहद चैलेंजिंग लगा.
मां के प्रेग्नेंट होने के कारण आयुष्मान खुराना और उनकी प्रेमिका सान्या मल्होत्रा की ज़िंदगी में भी कोहराम मच जाता है.
हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने ख़ूब पसंद किया. निर्देशक अमित शर्मा का निर्देशन भी कुछ कम लाजवाब नहीं है.
नीना, आयुष्मान, सान्या के अलावा सुरेखा सिकरी और नीना के पति के रूप में गजराज राव का मनोरंजन से भरपूर अभिनय कभी हंसाता तो कभी गुदगुदाता है.
यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है.
आइए देखते हैं फिल्म से जुड़े कुछ मज़ेदार दृश्य...
यह भी पढ़े: जानिए 46 की उम्र में अभिनेत्री लिज़ा रे कैसे बनीं मां? (Lisa Ray Becomes A Mother To Twin Babies At 46)