Close

हिमाचल में भारी बारिश में फंसे ‘बालिका वधु’ फेम एक्टर रुसलान मुमताज, वीडियो शेयर कर दिया वहां का अपडेट, लिखा- ‘हम सुरक्षित, लेकिन हालात बेहद डरावने (‘Balika Vadhu’ fame Ruslaan Mumtaz gets stuck in Manali, shares videos of flooded roads: ‘We are all safe but Tough times in a very beautiful place’)

हिमाचल प्रदेश तेज बारिश की वजह से चारों तरफ तबाही और जल प्रलय जैसा मंजर दिख रहा है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां और ट्रक तक बाढ़ में बह गए. कुल्लू मनाली में भी तेज बारिश से बाढ़ आ गई. हज़ारों सैलानी इस बाढ के बीच फंसे हुए हैं. बालिका वधु फेम (Balika Vadhu Fame) एक्टर रुसलान मुमताज (Actor Ruslaan Mumtaz) भी मनाली में बाढ़ के बीच फंस गए हैं और वहां से एक वीडियो शेयर कर उन्होंने वहां के हालात की और अपने बारे में अपडेट दी है. हालांकि उनके मनाली में फंसे होने की न्यूज़ मिलते ही उनके फैंस उनके लिए चिंतित हो गए हैं.

दरअसल जब उत्तर भारत में तबाही लानेवाली बारिश की शुरुआत हुई, उस समय रुस्लान मुमताज भी मनाली में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन भारी बारिश और बाढ़ के बीच एक्टर भी वहां फंस गए हैं. अब रुस्लान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके शहर की सिचुएशन को लेकर अपडेट दिया है. वीडियो में अभिनेता काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर ने अपने बारे में अपडेट देने के साथ ही अपने फैंस से अपील की है कि लोग फिलहाल किसी भी पहाड़ी इलाकों में जाने से बचें.

रुस्लान ने एक न्यूज़पेपर से बात करते हुए बताया कि वो अब कहां और किन हालात में हैं. उन्होंने कहा, “मैं अपनी शूटिंग के लिए 4 जुलाई को यहां आया था. हम एक रिसॉर्ट में रह रहे थे और वहां शूटिंग भी कर रहे थे. बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन हमें अंदाज़ा नहीं था कि हालात इस हद तक बिगड़ जाएंगे. लगातार बारिश की वजह से 9 जुलाई को हालात बेहद खराब होने लगे. बाढ़ वाली स्थिति हो गई और पानी हमारे रिसॉर्ट में घुस गया. इसके बाद हमें रिसॉर्ट के सर्विस क्वार्टर ले जाया गया, जो सेफ थे. लेकिन अगले ही दिन हमें एहसास हुआ कि वह भी सेफ नहीं है, पानी वहां भी घुसने लगा था. इसके बाद रिसॉर्ट के स्टाफ हमें पहाड़ी पर एक छोटे से गांव में ले गए.”

रुस्लान ने आगे कहा,  “हम सुरक्षित हैं... हम इस गांव के एक स्कूल में रह रहे हैं, जो ऊंचाई पर है. जब हम पहली बार यहां आए थे तो ज्यादा खाना नहीं मिलता था. ये मुश्किल है, रिसॉर्ट का हमारा ख़्याल रख रहा है. मनाली में हालात बेहद डरावने थे, लेकिन धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं. उम्मीद है कि बारिश पूरी तरह रुक जाएगी. बेशक, उसके बाद भी हमें वापस लौटने में थोड़ा टाइम लगेगा, क्योंकि लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बर्बाद हो गई हैं.”

एक्टर ने अपने वीडियो में वहां की तबाही का पूरा मंज़र भी दिखाया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ है. सड़क के साथ-साथ उसके आसपास के छोटे कंस्ट्रक्शन भी डूब गए हैं. इसकी एक तस्वीर शेयर कर एक्टर ने लिखा,  “मेरे पीछे की सड़क अब नहीं रही.” इसके अगली पोस्ट में रुस्लान ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे चंद मिनटों में सड़क डूब गई. उन्होंने लिखा  ‘यह सड़क अब एग्जिस्ट नहीं करती है.’

इसके साथ ही एक्टर ने सबसे अपील भी की है कि वो पहाड़ों पर न जाएं. हालात बेहद खराब हैं. उन्होंने लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस खतरनाक जगह पर बुरी तरह फंस जाऊंगा. यहां पर कोई नेटवर्क नहीं है. घर जाने का भी कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा. सारी सड़कें ब्लॉक हैं, जिस कारण मैं शूट भी नहीं कर पा रहा हू्ं. मैंने अपनी आंखों के सामने एक सुंदर जगह को भयानक होते देखा है.”



Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/