- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Big Boss 14: देवोलीना ने अर्शी क...
Home » Big Boss 14: देवोलीना ने अर...
Big Boss 14: देवोलीना ने अर्शी को दिखाई मिडिल फिंगर, वहीं साथ निभाना साथिया में देवो की को-स्टार रहीं काजल पिसल बोली, रूबीना इनसिक्योर हैं देवो की पॉप्युलैरिटी से! (BB14: Devoleena Bhattacharjee Shows Middle Finger To Arshi Khan In Their Fight)

बिग बॉस के घर में अक्सर देखा गया है कि दोस्त दुश्मन बन जाते हैं और वहीं जो दुश्मन हुआ करते थे उनको भी दोस्त बनते देर नहीं लगती. इसी दोस्ती दुश्मनी के खेल में आजकल अर्शी खान निशाने पर आ गई हैं जिनके पीछे अब राहुल वैद्य, अली गोनी और देवोलीना पड़ गए हैं, वहीं अर्शी भी कम नहीं हैं, वो अब भी लोगों के बीच आग लगने से बाज़ नहीं आ रहीं.
इसी लड़ाई में अब देवोलीना भी अर्शी के निशाने पर आ गई और उसके बाद गोपी बहू ऐसी बिफरीं कि उन्होंने अर्शी को ना सिर्फ़ गालियाँ दीं बल्कि उनको मिडल फ़िंगर तक दिखाकर गंदा इशारा किया. ज़ुबान से भी वो काफ़ी कुछ बोल गईं.
दरअसल ये पूरी लड़ाई शुरू हुई जब राहुल और अली जानबूझकरअ र्शी को चिढ़ाने के लिए ताने मारते हैं कि राखी ज़रूर फ़ाइनल तक जाएगी. अर्शी अंदर जाकर राखी को उल्टा ही बोलती हैं कि राहुल और अली कह रहे हैं इस हफ़्ते तुम बाहर जाओगी. अर्शी की बात सुन देवो बाहर आकर राहुल और अली से पूछती हैं तो पूरा मामला साफ़ होता है और अली अंदर जाकर राखी को कहते हैं कि अर्शी झूठ बोल रही थी. इस पर अर्शी देवो पर भड़क जाती हैं और उनको कहती हैं कि तुमने राहुल और अली को ग़लत तरीक़े से बताया सब. वहीं से बात इतनी बढ़ती है कि देवो हाथापाई पर उतर आती हैं. बाद में देवो को और अर्शी को भी रोते हुए देखा गया.
दूसरी तरफ़ घर के बाहर भी कोंटेस्टंट्स को लेकर उनके फैंस और दोस्तों के बीच ज़ुबानी जंग चल रही है. साथ निभाना साथिया में देवो के साथ काम कर चुकी काजल पिसल का कहना है कि रूबीना की देवो से इसलिए नहीं बन रही क्योंकि शायद कहीं न कहीं रूबीना भी देवोलीना की पॉप्युलैरिटी से इनसिक्योर हैं.
देवो ने कोशिश की थी रूबीना से दोस्ती करने की लेकिन रूबीना की तरफ़ से ऐसा कुछ नज़र नहीं आया और ऐसा करके रूबीना ने इस बात पर और पक्की मुहर लगा दी कि दो पॉप्युलर स्टार्स के बीच दोस्ती नहीं हो सकती.
बहरहाल अब देखना है कि इन सबके बीच की लड़ाई क्या मोड़ लेती है और वीकेंड के वार पर इन्हें क्या कुछ सुनना पड़ता है.
Photo Courtesy Instagram