राखी सावंत जबसे बिग बॉस में आई हैं तब से वो काफ़ी एंटरटेन कर रही हैं और लोग उन्हें काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ वो जो अभिनव शुक्ला के साथ फ़्लर्ट करती हैं उस एंगल में भी काफ़ी मज़ेदार सीन क्रीएट करती हैं. भले ही अली गोनी उनके प्यार को फ़ेक कहें पर वो अभिनव से सच्चे प्यार का दावा करती रहती हैं. हाल ही में एक टास्क हुआ था जिसमें सबको कुछ ना कुछ नेगेटिव चीज़ या अपनी कमजोरी को अग्नि में जलाना होता है. राखी इसमें अली का नाम लेती हैं और आंसू बहाकर कहती हैं कि अली उनके ना दिखाई देनेवाले पति को लेकर मज़ाक़ उड़ाते रहते हैं. आगे राखी कहती हैं कि मैं शादीशुदा होकर भी अकेली हूं... लेकिन मैं रूबीना और अभिनव को देखकर अपना रिश्ता जी लेती हूं. जिस तरह अभिनव रूबीना का ख़याल रखते हैं तो मुझे भी लगता है कोई मेरे लिए भी ऐसा करे. मेरे पति तो यहां नहीं हैं पर मैं रूबीना के पति में अपने पति को देखती हूं. अब तक तो मैं चुप रही और बहुत कुछ सहती रही पर अब नहीं, अब मैं अभिनव के लिए सारे दायरे तोड़ दूंगी.
इतना ही नहीं राखी अभिनव पर उनसे बेवफ़ाई का भी आरोप लगती हैं कि टूथपेस्ट वाले टास्क में अभिनव ने अर्शी के लिए उन्हें धोखा दिया इसलिए मिर्ची के लड्डूवाले टास्क में राखी बदला लेती हैं और वो लड्डू अभिनव को खिलाती हैं.
राखी अभिनव संग फेरे लेने की भी बात करती हैं. बॉन फायर टास्क के बाद गार्डन में जब राखी और अभिनव बैठे होते हैं तब बॉन फ़ायर को देखकर राखी बोलती हैं चल अभिनव फेरे लेते हैं, जिसपर अभिनव हंस पड़ते हैं और राखी को आग से अपनी साड़ी सम्भालने को कहते हैं.
इससे पहले भी ऐसा मौक़ा आया था जब राखी ने चाकू से अपने हाथ पर अभिनव का नाम गोदने की बात कही थी जिसपर बिग बॉस ने उन्हें कन्फ़ेशन रूम में बुलाकर समझाया था और ऐसा कुछ भी ना करने की सलाह दी थी.
Photo Courtesy Instagram (all Photos)