Close

वायरल पिक: प्रियंका चोपड़ा और निक ने लंदन से शेयर की दिवाली की ख़ूबसूरत तस्वीर, दोनों लग रहे हैं बेहद प्यारे! (Beautiful Picture: Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick In London)

प्रियंका चोपड़ा अक्सर इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. दिवाली के अवसर पर प्रियंका ने पति निक जोनास के साथ इतनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके!

इस वक्त प्रियंका और निक लंदन में हैं और वो अक्सर साथ साथ ही रहते हैं और जिस प्रोफेशनल ट्रिप पर वो साथ नहीं जा पाते तो पिक्स शेयर करके बता देते हैं कि वो एक दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं.

बात करें इस तस्वीर की तो निक ने काले रंग का सूट पहना हुआ है, जिस पर फ़्लोरल जैकेट है और हाथ में दिया है, वहीं प्रियंका फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने भी हाथ में दिया लिया हुआ है और दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये हुए नज़र आ रहे हैं!

Priyanka Chopra With Nick

प्रियंका ने मैचिंग प्लेन चूड़ियाँ पहनी हुई हैं और कानों में वाइट कलर के बड़े ईयर रिंग्स पहने हैं. इस पूरे ट्रेडिशनल लुक में प्रियंका दिवाली के लिए पूरी तरह तैयार दिखीं.

प्रियंका ने तस्वीर में कैप्शन दिया है- सभी को दिवाली के सेलिब्रेशन की शुभकामनाएं. हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को! साथ ही प्रियंका ने पिक्चर क्लिक करने वाले को भी टैग किया है.

Priyanka Chopra With Nick

यही तस्वीर निक ने भी अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसका कैप्शन है- सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ, सभी को प्यार और प्रकाश!

Priyanka Chopra With Nick

प्रियंका ने यही पिक अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है जिसमें दोनों का कंप्लीट लुक नज़र आ रहा है!

Priyanka Chopra With Nick


बात निक की करें तो वो भी भारतीय परम्पराओं के प्रति काफ़ी सम्मान का नज़रिया रखते हैं और यह बात तो उन्होंने अपनी शादी में ही साबित भी कर दी थी जब वो भारतीय लिबास में नज़र आए. इससे पहले वो होली के दौरान भी रंगों को एंजॉय करते दिखे थे.

प्रियंका और निक में उम्र का बड़ा फ़ासला है और प्रियंका निक से दस साल बड़ी हैं ऐसे में कई लोगों ने इस शादी की कामयाबी पर संशय ज़ाहिर किया था लेकिन अब तक तो दोनों ने हही लोगों को ग़लत साबित कर ख़ूबसूरती से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है!

यह भी पढ़ें: दिवाली की शाम विराट ने ऐसा कुछ कह दिया कि भड़क गए लोग, अनुष्का पर भी साधा निशाना! (Virat Kohli Gets Trolled For His Diwali Message… People Also Trolled Anushka Sharma)

Share this article