Close

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की खूबसूरती और फिटनेस का राज़ (Beauty And Fitness Secrets Of Bollywood Queen Kangana Ranaut)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं. अपने बेबाक अंदाज़ से सबको हैरान कर देने वाली कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत एक्ट्रेस कंगना रनौत की खूबसूरती का राज़ बताते हैं. कंगना रनौत की खूबसूरत स्किन, काले-घने बाल और मेकअप करने का अंदाज़, ये सब हम आपको बताएंगे. आप भी कंगना रनौत के ब्यूटी सीक्रेट्स जानिए और उन्हें ट्राई कीजिए.

Kangana Ranaut

कंगना की खूबसूरत स्किन का राज़
कंगना चेहरे पर साबुन नहीं लगातीं, चेहरा साफ़ करने के लिए कंगना सोप फ्री क्लींज़र का इस्तेमाल करती हैं. चेहरा साफ़ करने के बाद वे टोनर व फिर उसके बाद मॉइश्‍चराइज़र लगाती हैं. अंत में आइ क्रीम अप्लाई करती हैं. चूंकि उनकी त्वचा सेंसटिव है, इसलिए वे फेशियल नहीं करातीं, लेकिन समय-समय पर क्लीन अप कराती रहती हैं. कंगना चेहरे पर शहद लगाने की सलाह देती हैं, क्योंकि उसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. कंगना नियमित रूप से क्लींज़िंग, टोनिंग व मॉइश्‍चराइज़िंग करती हैं.

Kangana Ranaut

कंगना रनौत के खूबसूरत बालों का राज़
कंगना अपने बालों के लिए ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स यूज़ करती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में होने के कारण उन्हें तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है, इनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए वो समय-समय पर हेयर रिपेयर ट्रीटमेंट्स कराती रहती हैं. कंगना नियमित अंतराल पर हेयर स्पा व डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट्स भी करती हैं. इसके अलावा वो हफ़्ते में तीन बार बालों में तेल लगाकर स्टीम लेती हैं. अगर हेयरस्टाइल की बात करें तो कंगना को ओल्ड हॉलीवुड लुक्स पसंद हैं. कंगना रनौत को विटेंज हेयरस्टाइल भी बहुत पसंद हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के 8 बेबाक बयान, करण जौहर से लेकर ऋतिक रोशन तक सबकी बोलती बंद कर दी (8 Biggest Controversies Of Bollywood Queen Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut

कंगना रनौत के मेकअप सीक्रेट्स
कंगना की त्वचा स्वाभाविक रूप से बेदाग़ है, इसलिए वो हैवी बेस मेकअप नहीं करतीं. कंगना चेहरे पर सिर्फ कंसीलर व ब्लशर का प्रयोग करती हैं. कंगना रनौत के मेकअप किट में लिपबाम और ब्लशर हमेशा रहता है. लिप मेकअप के लिए कंगना को रेड लिपस्टिक बहुत पसंद है. रेड कलर की लिपस्टिक के अलावा कंगना को फ्रेश पिंक व पेस्टल कलर्स भी अच्छे लगते हैं, लेकिन ड्रमैटिक लुक के लिए वो बोल्ड कलर्स इस्तेमाल करती हैं.आई मेकअप में कंगना को विंग्ड आई मेकअप पसंद हैं.

Kangana Ranaut

कंगना रनौत के फिटनेस सीक्रेट्स
फिटनेस के लिए कंगना नियमित रूप से योग, एक्सरसाइज़, मेडिटेशन करती हैं. कंगना को योग से ख़ास लगाव है, उनके फिटनेस वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का असर: कंगना रनौत के फॉलोवर्स बढ़े, करण, सलमान, आलिया, सोनम के कम हुए फॉलोवर्स (Impact Of Sushant Singh Rajput’s Suicide: Karan Johar, Alia Bhatt, Salman Khan, Sonam Kapoor Lose Out Social Media Followers)

Kangana Ranaut

कंगना रनौत के डायट सीक्रेट्स
कंगना खुद को फिट रखने के लिए हमेशा हेल्दी डाइट लेती हैं और ऑयली चीज़ें नहीं खातीं. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि वो सुबह की शुरुआत दलिया खाकर करती हैं. मिड डे स्नैक के तौर पर कंगना ताजे फल खाना पसंद करती हैं. अपने भोजन में कंगना को चावल, दाल, रोटी, सलाद और उबली हुई सब्ज़ियां खाना पसंद करती हैं.  

Kangana Ranaut

Share this article