काम की बात करें तो करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी यह फिल्म दो कपल्स की कहानी है. फिल्म सेरोगेसी पर बनी है. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. इसके अलावा करीना कपूर खान करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना के साथ रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर काम कर रहे हैं.
वहीं मलाइका अरोड़ा की बात करें तो खबरें हैं कि वह इस महीने अर्जुन कपूर ने शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी से न ही अपने रिलेशनशिप और न ही शादी की खबर की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः एक साथ रहने की तैयारी में जुटे रणबीर-आलिया? (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt To Move-In Together?)
Link Copied
