Link Copied
करीना और मलाइका ने जमकर की टैरेस पार्टी, देखिए पिक्स (Bebo And Mallu Enjoyed Terrace Party With BFF, See Pics)
बॉलीवुड में दो ऐसी मम्मीज़ हैं, जो यंग से यंग लड़की को भी लुक्स और फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती हैं. वे दो हॉट एंड सेक्सी मम्मीज़ हैं करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora). ये ख़ूबसूरत लेडीज़ मीडिया की फेवरेट हैं. ये दोनों एक्ट्रेसेज़ रेड कार्पेट लुक को भी परफेक्शऩ से कैरी करती हैं और अक्सर करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ आउटिंग पर भी जाती रहती हैं. कल शाम भी ये पार्टी मूड में दिखीं और जमकर टैरेस पार्टी की. यह पार्टी अमृता अरोड़ा की टैरेस पर की गई थी. जिसकी फोटोज मलाइका अरोड़ा ने शेयर की हैं. मलाइका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- समर नाइट्स... उनके साथ अमृता अरोड़ा के पति सहित इंडस्ट्री के कुछ फ्रेंड्स भी नज़र आए. आप भी देखिए बेबो, लोलो, मल्लू और अमृता के रिसेंट पिक्स...
काम की बात करें तो करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी यह फिल्म दो कपल्स की कहानी है. फिल्म सेरोगेसी पर बनी है. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. इसके अलावा करीना कपूर खान करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना के साथ रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर काम कर रहे हैं.
वहीं मलाइका अरोड़ा की बात करें तो खबरें हैं कि वह इस महीने अर्जुन कपूर ने शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी से न ही अपने रिलेशनशिप और न ही शादी की खबर की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः एक साथ रहने की तैयारी में जुटे रणबीर-आलिया? (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt To Move-In Together?)