Close

एक साथ रहने की तैयारी में जुटे रणबीर-आलिया? (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt To Move-In Together?)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं. इनके फैन्स इन्हें प्यार से रालिया बुलाते हैं.  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता दिनोंदिन और मजबूत होता जा रहा है. पिछले दिनों फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन में दोनों एक-दूसरे को किस करते और गले लगाते नजर आए. इसी अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने अपनी स्पीच के दौरान रणबीर को आई लव यू भी बोला था. Ranbir Kapoor And Alia Bhatt अब खबर आ रही है कि ये कपल अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाना चाहता है. दरअसल, हाल ही में रणबीर और आलिया एक साथ इंटीरियर डिजाइनर के ऑफिस में पहुंचे. वर्ली स्थित डिजाइनर के ऑफिस के अंदर जाते हुए दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो... https://www.instagram.com/p/BwXkai9D6MN/ https://www.instagram.com/p/BwXjfCpDmfz/ कयास लगाए जा रहे हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' का ये कपल लिव इन में रहने का प्लान कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  इससे पहले रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका और कटरीना के साथ भी लिव-इन में रह चुके हैं. इसके अलावा लंबे समय से आलिया और रणबीर की जल्द शादी करने की खबर आ रही है . ऐसा भी हो सकता है कि ये कपल अब अपना घर डिजाइन करवाने की तैयार में है . शादी के बाद आलिया-रणबीर इसी घर में शिफ्ट हो सकते हैं. Ranbir Kapoor And Alia Bhatt पिछले साल मई में रणबीर ने पहली बार आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, कि अभी हमारा रिश्ता बहुत नया है और मैं इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता. हमारे रिश्ते को सांस लेने के लिए थोड़ा समय चाहिए.'' इस बात को तकरीबन एक साल हो गए हैं  और शायद यही वजह है कि अब वे अपने प्यार को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं. Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Ranbir Kapoor And Alia Bhatt आपको बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले ही दिन 21.60 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की है. इसी के साथ 'कलंक' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले अक्षय कुमार की 'केसरी' ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी.' ये भी पढ़ेंः ‘खिचड़ी’ की चक्की अब ऐसी दिखती हैं, इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री (Remember Chakki Parekh From ‘Khichdi’? She Is All Grown Up Now)  

Share this article