Close

#Inside Photos Of Shanaya Kapoor’s 23rd Birthday Party: बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर अनन्या पांडे और नव्या नवेली के साथ शनाया कपूर ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें (BFFs Ananya Panday-Navya Naveli Nanda Attend Shanaya Kapoor’s Birthday Celebrations, See Photos)

स्टार किड शनाया कपूर ने हाल ही में अपना 23वां जन्मदिन मनाया. अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शनाया ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. स्टार किड के बर्थडे सेलिब्रेशन पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें कि शनाया कपूर जल्द ही फिल्म मेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.

एक्टर संजय कपूर के बेटी शनाया कपूर ने हाल ही में अपने 23वां जन्मदिन अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया.

इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शनाया के करीबी फ्रेंड्स अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना कपूर मौजूद थीं.

बीते फ्राइडे को शनाया कपूर ने अपने फैंस को अपने बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस फिल्म की फिल्म में लीड किरदार निभाने वाली शनाया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “Chapter 23.”

एक तस्वीर में शनाया अपने बर्थडे का केक काटते हुए दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में शनाया के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और शनाया के भाई जहान कपूर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में शनाया कपूर बर्थडे केक पर जलती हुई कैंडिल के सामने आंखें बंद किए विश मांगती दिख रही हैं.

जबकि एक और तस्वीर में अनन्या और जहान मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. चौथी तस्वीर में शनाया अपने फ्रेंड्स के साथ पूल के किनारे चिल करते नज़र आ रही हैं.

स्टार किड शनाया के बर्थडे की इन तस्वीरों पर उनके कई बॉलीवुड फ्रेंड्स दिल खोलकर कमेंट किया है.

कैटरीना कैफ ने भी शनाया की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए शनाया को जन्मदिन की बधाई दी. क्लोज फ्रेंड सुहाना खान ने हार्ट वाला इमोजी बनाया.

पापा संजय कपूर ने भी बेटी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘द बेस्ट चैप्टर स्टार्ट नाउ'.

Share this article