‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन पर फेक आईडी बनवाकर कोविड वैक्सीन लगवाने का आरोप है. इस बात पर अभिनेत्री भड़क गईं और उन्होंने ट्वीट कर कहा ये…
देशभर में इस समय जहां कोविड वैक्सीन की कमी के चलते लोग परेशान हैं और अपनी बारी के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में वैक्सीन को लेकर चल रहे फर्जीवाड़ा के मामले भी सामने आ रहे हैं. अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के बाद अब ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन पर फेक आईडी बनवाकर कोविड वैक्सीन लगवाने का आरोप है. ठाणे नगर निगम द्वारा आईडी कार्ड की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है, लेकिन सौम्या टंडन ने इस आरोप को ग़लत बताया है.
सौम्या पर आरोप है कि उन्होंने एक स्वास्थ्यकर्मी का आईडी बनवाकर ठाणे में अपना वैक्सीनेशन करवाया था. बता दें कि ठाणे नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 45 साल से कम उम्र के 21 लोगों का भी इसी तरह फेक तरीके से वैक्सीनेशन हुआ है और ख़ास बात ये है कि ये सभी किसी न किसी बॉलीवुड स्टार से जुड़े हुए हैं.
खुद पर लगाए गए इस आरोप से अभिनेत्री बुरी तरह भड़की हुई हैं और सौम्या ने ट्वीट कर अपना पक्ष भी सबके सामने रखा है. सौम्या टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है कि मैंने अवैध तरीके से ठाणे में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, वो पूरी तरह से गलत है. मैंने अपना पहला जैब लिया जरूर है, लेकिन सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने घर के पास स्थित सेंटर से लिया है. कृपया अनवेरिफाइड रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें.'
बता दें कि सौम्या टंडन से पहले ठाणे महापालिका के पार्किंग प्लाजा के कोविड सेंटर में सुपरवाइजर के रूप में काम करने की फर्जी जानकारी देकर अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने भी फेक आईडी दिखाकर वैक्सीन ली थी. मजेदार बात ये है कि मीरा चोपड़ा ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, लेकिन इस बात को लेकर जब उनकी जमकर आलोचना हुई, तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.
बता दें कि वैक्सीन की कमी के संकट के चलते फिलहाल 18 से 44 साल की उम्र के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए हैं, ताकि वैक्सीन के उपलब्ध डोज को पहले 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए इस्तेमाल किया जा सके.