Close

भाई-भाई ऑन बाइक-बाइक!

srksalman1शाहरुख़ खान और सलमान खान एक-दूसरे के कितने अच्छे दोस्त बन चुके हैं, उसकी याद वो समय-समय पर दिलाते रहते हैं. शाहरुख ने टि्वटर पर शेयर की अपनी और सलमान की फोटो, जिसमें दोनों ही साइकल पर सुबह की सैर करने निकले हैं. शाहरुख ने फोटो के साथ लिखा है, ''Bhai bhai on bike bike. no pollution...bhai says ''Michael Lal Cycle Lal.'' दोनों ही इन दिनों अपने बिज़ी शेड्यूल से वक़्त निकाल कर साइकलिंग करने जाते हैं. वैसे ये कोई पहला मौक़ा नहीं है, इससे पहले भी शाहरुख सलमान की फिल्म सुल्तान के सेट पर जा चुके हैं, जिसकी फोटो भी काफ़ी वायरल हुई थी. चलिए, अच्छा है जब दोस्ती की बहार चल रही हो, तो भला दुश्मनी की वजह क्यों ढूंढ़ना.

Share this article